आधार कार्ड नम्बर को पैन कार्ड से लिंक करे।

  TECH NEWS-

                     आधार कार्ड नम्बर को पैन कार्ड से लिंक करे। 






अब इनकम टैक्स RETURN फाइल करने के लिए सर्कार ने आधार कार्ड  को जरुरी  कर दिया है। साथ ही अब
पैन कार्ड को भी आधार नंबर से लिंक करना जरुरी  हो गया है। अगर आपने अभी तक पैन कार्ड को लिंक नहीं किया है तोह जानिए इसके लिए आपको क्या करना है.


नोट:-आधार नंबर तभी पैन कार्ड से लिंक होगा ,जब दोनों पर लिखी डिटेल एक जैसी हो। 

  1. सबसे पहले आपको E-RETURN फाइल करने वाली साइट HTTP://INCOMETAXINDIAEFILING.GOV.IN यानि पर जाकर लॉगिन करना होगा। यदि आप पहले से रजिस्टर नहीं है तोह आप लॉगिन नहीं कर सकते। पहले आपको रजिस्टर करना पड़ेगा।इसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी पड़ेगी। 
  2.  रजिस्टर करने के बाद जब आप लोग इन करेंगे तोह एक पॉप उप विंडो खुलेगा ,जिसमे आपको आधार लिंक करने का ऑप्शन  दिखेगा.यदि इसके बाद भीभी आधार से लिंक करने वाली विंडो  खुलती ,तोह आप प्रोफाइल सेटिंग्स में जाय वह आपको आधार कार्ड से लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद यहाँ पैर आपको विंडो में अपनी डिटेल्स भरनी होगी. फिर अपनी दी गयी जानकारी को आधार कार्ड पैर दी गयी डिटेल्स से मिलाये.डिटेल मिलने पैर आधार नंबर दाल कर लिंक नाउ पैर क्लिक करे.
आपका पैन कार्ड आधार नंबर से लिंक हो जायेगा। 

धन्यवाद !

Comments

Popular posts from this blog

ALOGRACE CREAM

Pond's White beauty( Anti-spot) fairness cream With SPF 15 PA++